रायगढ़, जनवरी 2022/ अभी हाल में पड़ रहे ठंड की वजह से विकास खण्ड सारंगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोढऱडीह के स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल आने-जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए विद्यालय के शिक्षक श्री संतराम साहू (शिक्षक एल बी) ने अपने विद्यालय के सभी बच्चों को स्वयं के द्वारा नि:शुल्क स्वेटर वितरण किया। वर्तमान में माध्यमिक विद्यालय सोढऱडीह में बच्चों की कुल दर्ज संख्या 15 है। सन्तराम राम साहू ने स्व-स्फूर्त होकर बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर वितरण करने की बात स्टाफ में रखी तो पूरे विद्यालय के सभी शिक्षक स्टाफ सदस्यों ने उक्त कार्य के लिए साहू की सराहना किये। शिक्षक सन्तराम साहू के द्वारा स्वेटर वितरण की जानकारी संकुल प्राचार्य डी.एल.जायसवाल को जानकारी होने पर संकुल प्राचार्य ने साहू सर की प्रशंसा करते हुए इस प्रकार की विद्यार्थी हित में कार्य करना प्रेरणादायक कहा। बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर वितरण करने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ आर.एन.सिंह, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़, मुकेश कुर्रे, एवं बीआरसीसी शोभाराम पटेल ने भी सराहनीय कार्य के लिए सन्तराम राम साहू को बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किये। सन्तराम साहू की इस पुनीत कार्य के लिए क्षेत्र के संकुल समन्वयक मोहन लाल जांगडे सीएसी लिमगांव, महंगू दास भारद्वाज सीएसी साल्हे, वेतन केंद्र प्रभारी विमल अज्जगल्ले, प्रधान पाठक तोबियस तिर्की एवं साथी शिक्षक हुमलाल यादव, ज्ञानलता कुजूर एवं संकुल लिमगांव के सभी शिक्षकों ने उक्त सराहनीय कार्य को प्रेरणादायी कार्य कहकर उन्हें बधाई दिया।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/01/41.jpg)