छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन श्री एस.जगदीशन सामान्य प्रेक्षक नियुक्त

रायगढ़, जनवरी 2022/ त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला रायगढ़ के लिए श्री एस.जगदीशन (भा.व.से.)को सामान्य प्रेक्षक (त्रिस्तरीय पंचायत)नियुक्त किया गया है। आम जनता प्रेक्षक से पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सर्किट हाऊस, रायगढ़ में मिल सकते है। उनका मोबाइल नंबर 70672-90590 है। सामान्य प्रेक्षक श्री जगदीशन के सहयोग हेतु उप वनमंडलाधिकारी घरघोड़ा श्री हेमचंद पाहरे मोबा.नं.90096-66570 तथा उप वनमंडलाधिकारी रायगढ़ श्री आर.आर.पैकरा मोबा.नं.91318-62589 को लाइजनिंग आफिसर बनाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *