छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल ने लगाई चाौपाल

मुंगेली जनवरी 2022// छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नववर्ष के प्रथम दिन अर्थात् 01 जनवरी 2022 को जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम बाघामुडा स्थित उद्यान विभाग के रोपणी पहुॅचे और उन्होने वहां चाौपाल लगाकर कृषकों से उद्यानिकी, कृषि विभाग की योजनाओं, खरीफ एवं रबी मौसम में किये जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। चाौपाल में श्री रामकुमार पटेल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा लद्यु एवं सीमांत कृषकों को लाभान्वित करने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होने योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सक्षम बनने की बात कहीं। चाौपाल में श्री पटेल ने किसानों को नदी के किनारे सामुहिक बाड़ी करने के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों की खेती करने की बात कहीं। इसी तरह उन्होने विभाग के अधिकारियों से बाड़ी विकास योजना के तहत लद्यु एवं सीमांत किसानों को लाभान्वित करने के भी बात कहीं। इस अवसर पर उन्होने कृषकों को पैक हाउस, फलदार वृक्ष, पुष्प और साग-सब्जी की खेती करने के फायदे के संबंध में जानकारी दी। चाौपाल में कृषक श्री रघुनंदन यादव ग्राम प्रतापपुर के द्वारा बताया गया की उनके द्वारा 70 हजार रूपये की टमाटर का विक्रय किया गया है। वे 3-4 साल से खेती करते हुये विभाग की योजनाओ का लाभ लेते हुये उद्यानिकी फसलो की खेती जैसे शेडनेट, ड्रिप जैसे योजनाओ का लाभ लिया गया है। उनके द्वारा साग-भाजी की सफलता पूर्वक खेती कर अपने आर्थिक स्तर को सुदृढ़ किया है। इसी तरह कृषक श्री बसंत साहू ग्राम सुरदा से जो पहले कपडे के दुकान पर कार्य करते थे जिसे छोडकर उद्यानिकी विभाग का लाभ लेकर उद्यानिकी फसल के तहत बैगन की खेती कर उनके द्वारा 5 लाख रूपये का बैगन का विक्रय किया गया है। इसी अनुक्रम में कृषक श्री प्रताप पटेल ग्राम देवरी ने बताया कि उनके द्वारा सेमी की खेती किया जा रहा है। उनके द्वारा सेमी के फलो को विक्रय कर 30 हजार से 50 हजार लाभ कमाया जा रहा है। इसी तरह अन्य किसानों ने भी उद्यानिकी फसलों से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ब़डी संख्या में कृषकगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *