तथा श्री कृपाराम निषाद सभापति निर्वाचित हुए
रायपुर 4 जनवरी 2022/नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत आज रायपुर के नगर पालिक निगम बीरगांव कार्यालय के सभाकक्ष में हुए निर्वाचन में इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री नंदलाल देवांगन महापौर पद के लिए तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री कृपाराम निषाद अध्यक्ष (सभापति) पद के लिए निर्वाचित हुए।
इसके पहले कलेक्टर सह पीठासीन प्राधिकारी श्री सौरभ कुमार ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई तथा महापौर एवं सभापति के निर्वाचन की कार्रवाई की। इस संबंध में महापौर पद के लिए हुए मतदान में इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री नंदलाल देवांगन को 25 मत तथा भारतीय जनता पार्टी के श्री पति राम साहू को 15 मत मिला। अध्यक्ष (सभापति) पद के लिए हुए मतदान में इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री कृपाराम निषाद को 26 मत तथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के श्री एवज देवांगन को 14 मत मिला।
इस अवसर पर अपील समिति का निर्वाचन भी किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यू एस अग्रवाल तथा नगर निगम आयुक्त श्री श्रीकांत वर्मा भी उपस्थित थे।