राजनांदगांव, जनवरी 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले के सभी राईस मिलर्स एवं धान परिवहनकर्ताओं की बैठक ली। कलेक्टर ने राईस मिलर्स एवं धान परिवहनकर्ताओं को धान उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में अब तक 51 लाख क्विंटल धान की खरीदी हो गई है। अब तक जिले के धान उपार्जन केन्द्रों से लगभग 16 लाख 30 हजार क्विंटल धान का उठाव किया गया है। जिसमें जिले के मिलर्स द्वारा लगभग 8 लाख क्विंटल तथा परिवहनकर्ताओं द्वारा लगभग 8.30 लाख क्विंटल धान का उठाव कर लिया गया है। उन्होंने राईस मिलर्स एवं परिवहनकर्ताओं को अधिक धान उठाव के लिए डीओ आवेदन भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश बंद हो गई है तथा धान खरीदी सुचारू रूप से हो रही है। धान उठाव के कार्य में तेजी लाएं।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि सभी राईस मिलर्स एवं धान परिवहनकर्ता कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें तथा अपने वाहन चालक को मास्क एवं सेनेटाईजर उपलब्ध कराएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं तथा अपने स्टॉफ को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित करें। यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसकों ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सुनील वर्मा, डीएमओ श्री गजेन्द्र राठौर सहित अन्य अधिकारी तथा राईस मिलर्स एवं धान परिवहनकर्ता उपस्थित थे।