राजनांदगांव / जनवरी 2022। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने वर्तमान में कोविड-19 के नये वेरियन्ट ओमीक्रॉन संक्रमण के बढ़ते फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए इसके बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबध में जिले में प्रभावी प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपा है।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री लोकेश चंद्राकर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला टीकाकरण अधिकारी से समन्वय कर टीकाकरण के लिए प्रतिदिन कार्ययोजना तैयार करने, टीके एवं सिरिंज का टीकाकरण केन्द्र में उपलब्धता सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री सीएल मारकण्डेय को कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के लिए राज्य शासन एवं केन्द्र शासन से प्राप्त दिशा-निर्देश के आधार पर जिला दण्डाधिकारी के निर्देशन में सभी आदेश जारी करना एवं आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। आयुक्त नगर पालिक निगम श्री आशुतोष चतुर्वेदी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से समन्वय कर नगर निगम क्षेत्र में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराना तथा जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार करने कहा गया है। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी को मुख्यमंत्री राहत कोष, दानदाताओं से प्राप्त राशि एवं राज्य आपदा कोष से प्राप्त राशि का संयोजन एवं आवश्यकता अनुसार जारी करने का दायित्व दिया गया है।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय स्थापित कर टेस्टिंग एवं सैम्पलिंग के कार्ययोजना बनाने एवं प्रतिदिन जानकारी प्रस्तुत करने कहा गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा को ऑक्सीजन सिलेण्डर आपूर्ति, एम्बुलेंस व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह को शासकीय अस्पतालों में भर्ती एवं बेड उपलब्धता की प्रतिदिन जानकारी प्राप्त करने तथा कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा समस्त निजी अस्पतालों के संचालकों से समन्वय स्थापित कर भर्ती एवं बेड उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर प्रतिदिन प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी दी गई है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे को होम आईसोलेशन व क्वारंटाईन मरीजों के प्रतिदिन स्वास्थ्य की जानकारी लेकर प्रस्तुत करने कहा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री टंकेश्वर साहू को कोविड-19 कंटेनमेंट जोन लागू कराने एवं प्रतिदिन नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से कान्टेक्ट ट्रेसिंग कराना एवं मरीजों को दवाईयां उपलब्ध कराने की दायित्व दिया गया है। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को अपने संबंधित अधिकार क्षेत्र में इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में निर्देशानुसार कंटेनमेंट के प्रभावी क्रियान्वयन एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है।