बिलासपुर / जनवरी 2022। जिले के शासकीय एवं निजी अस्पतालों में मेडिकल आॅक्सीजन की बढ़ती खपत एवं मांग को दृष्टिगत रखते हुए आॅक्सीजन सप्लायर प्लांट से अस्पतालों में मेडिकल आॅक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को नियुक्त किया गया है।
मेडिकल आॅक्सीजन सप्लायर बालाजी गैसेस सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर के लिए तहसीलदार श्री शशि भूषण सोनी, सतगुरू आॅक्सीजन सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर के लिए श्री गुरूदत्त पंचभये एवं ऋषि गैसेस तिफरा बिलासपुर के लिए श्री आकाश गुप्ता को नियुक्त किया गया है।
नियुक्त अधिकारी, कोविड-19 हेतु अनुमति प्राप्त शासकीय अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आॅक्सीजन प्लांट से अस्पतालों में मेडिकल आॅक्सीजन का स्टाॅक, आपूर्ति एवं परिवहन सुनिश्चित करेंगे। सम्पूर्ण कार्य हेतु श्री हरिओम द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर, जिला कार्यालय बिलासपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।