बिलासपुर/ जनवरी 2022/ बिलासपुर संभाग मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन बिलासपुर में 10 जनवरी 2022 से 14 जनवरी 2022 तक कार्यालयीन समय में पेंशन निराकरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
जिले अंतर्गत समस्त कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया जाता है कि आपके कार्यालय में लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण हेतु संबंधित शाखा लिपिक के साथ शिविर में प्राथमिकता से उपस्थित होकर लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें तथा निराकरण होने के उपरांत इस कार्यालय को भी अवगत करायें।