कवर्धा, जनवरी 2022। दो दिवसीय जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 30 एवं 31 दिसम्बर 2021 को जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कबीरधाम कार्यालय में आयोजित हुआ।
जिला परियोजना अधिकारी श्री टी. आर. साहू ने बताया कि प्रौढ़ शिक्षार्थियों का आंकलन महापरीक्षा अभियान 30 सितम्बर 2021 को हुआ था। जिसमें 86 ग्राम पंचायत एवं 12 नगरीय निकाय वार्ड़ो के शिक्षार्थी शामिल हुए थे। शेष बचे हुए 4116 एवं ब् ग्रेड प्राप्त 50 शिक्षार्थी कुल 4166 असाक्षरों के लिए साक्षरता कक्षाएं प्रारम्भ कर आगामी मार्च 2022 में आयोजित होने वाले महापरीक्षा अभियान के लिए श्री एन. पी. पनागर रिसोर्स पर्सन द्वारा विकासखण्ड के मास्टर ट्रेनरों को स्वयंसेवी शिक्षकों के चयन, प्रतिभागी शिक्षार्थियां को कक्षा तक लाना और पढ़ना, लिखना व अंक ज्ञान कैसे दिया जाए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। सुश्री आरती ठाकुर रिसोर्स पर्सन के द्वारा पढ़ना, लिखना अभियान योजना, कक्षा संचालन, प्रेविशका एवं ऑखर झॉपी का परिचय टीचिंग टेक्निक्स, सतत् विकास लक्ष्य, नवा जतन इत्यादि के बारे में रूचि पूर्वक बताया गया।