छत्तीसगढ़

कोविड-19 संक्रमण और धान-खरीदी के संबंध में मुख्य सचिव ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कलेक्टर श्री एल्मा हुए वी.सी. में शामिल

धमतरी / जनवरी 2022/ प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज अपराह्न 3.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कलेक्टरों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आगामी तैयारियां तथा धान-खरीदी की प्रगति के बारे में एजेण्डावार समीक्षा की। वी.सी. में जिले से कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा सम्मिलित हुए। आज दोपहर 3.30 बजे से आयोजित वी.सी. में कोविड-19 के संक्रमण से हुई मृत्यु के प्रकरणों मंे मुआवजे का वितरण तथा कोविड टीकाकरण के संबंध में मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों से जानकारी ली। इस दौरान सचिव स्वास्थ्य डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा कि अभी भी निर्धारित लक्ष्य से टेस्टिंग कम हो रही है। यह जितनी अधिक बढे़गी, संक्रमण का खतरा उतना ही कम होगा इसलिए सभी जिलों में टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है। साथ ही यह भी कहा गया कि जिन जिलों में पॉजीटिविटी (कोविड धनात्मक) की दर 4 प्रतिशत या इससे अधिक है। वहां के कलेक्टर विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर सकते हैं। उन्होंने आगामी सप्ताहों में व्यापमं द्वारा ली जाने वाली चयन परीक्षाओं के संबंध में बताया कि व्यापमं द्वारा ली जाने वाली सभी महत्वपूर्ण परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथि व समय पर ही होंगी। बशर्ते परीक्षा केन्द्रों में कोविड के प्रोटोकॉल्स और गाइडलाइन्स का अक्षरशः पालन किया जाए।
धान खरीदी के संबंध में वी.सी. में मुख्य सचिव ने कहा कि अब तक हुई धान-खरीदी अपेक्षाकृत बेहतर ढंग से निष्पादित हुई है और शेष बचे दिनों में भी इसी तरह से जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कलेक्टर्स करेंगे। उन्होंने एफसीआई में चावल जमा के लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति, मिलिंग क्षमता एवं वास्तविक मिलिंग की स्थिति, बारदानों की उपलब्धता, धान उठाव की गति में तेजी लाने सहित खरीदी केन्द्रों में धान की सुरक्षा के लिए के किए गए उपायों की समीक्षा वीसी में की। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि मौसम की प्रतिकूलता को दृष्टिगत करते हुए सभी केन्द्रों में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराएं तथा इसका भौतिक रूप से सतत् मॉनिटरिंग भी कराएं, जिससे उपार्जित धान किसी भी सूरत में खराब न होने पाएं। इसके अलावा धान के परिवहन की रफ्तार बढ़ाने तथा डी.ओ. जारी करने में भी गति लाने के निर्देश उन्होंने सभी कलेक्टर्स को दिए। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में कुल लगभग ढाई लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उपार्जन किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 02 लाख 55 हजार 421 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है जिसमें से 1.34 लाख मीट्रिक टन धान जिले के पंजीकृत 195 मिलर्स में से 170 अनुबंधित मिलर्स के द्वारा धान का उठाव किया गया है। इसके बाद 1.21 लाख एमटी धान संग्रहण केन्द्रों में शेष है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक कुल 51 हजार 766 मीट्रिक टन चावल नान और एफसीआई में जमा कराया गया है, जिसमें नागरिक आपूर्ति निगम (सेंट्रल) में 10 हजार 645 मीट्रिक टन, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में 10 हजार 101 तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 31 हजार 20 मीट्रिक टन चावल जमा कराया जा चुका है।
इसी प्रकार मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के मामले में लक्ष्य के विरूद्ध जिले के 52 प्रतिशत किशोरों यानी 25 हजार 171 को पहले डोज का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड संक्रमण से मृत्यु के मामले में कुल जिले में 777 पात्र आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 626 प्रकरणों के विरूद्ध प्रति हितग्राही 50 हजार रूपए के मान से खातों में कुल तीन करोड़ 13 लाख रूपए राशि जमा करा दी गई है जबकि शेष 151 प्रकरणों में आबंटन प्राप्त होने पर तत्काल मुआवजा राशि मृतक के निकटतम परिजनों को वितरित कर दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया कि निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध अब तक शत-प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है जबकि दूसरे डोज का टीका जिले के 57 प्रतिशत हितग्राहियों को लगाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *