छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु झगरपुर लैलूंगा की बालिकाएं हुई चयनित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 20 बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से लहराया जिले का परचम

रायगढ़, जनवरी 2022/ खेल हेतु अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झगरपुर, विकासखंड लैलूगा, जिला-रायगढ़ की लगभग 20 बालिकाओं ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय झगरपुर-विकासखंड लैलूंगा-जिला रायगढ़ की बालिकाओं ने खो-खो और क्रिकेट की दोनों विधाओं में 14, 17 एव 19 आयु वर्ग में भाग लेते हुए अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम हेतु अपनी जगह बनाई।
उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय झगरपुर लैलूंगा की बालिकाओं ने खेल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसके पहले भी हुई खेल प्रतियोगिताओं में इनका चयन होता रहा है।
ऐसे रहे खेल के परिणाम
खो-खो बालिका आयुवर्ग 14 में काजल तूरी व दामिनी साय, आयु वर्ग 17 वर्ग में रीना खलखो, प्रियंका लकडा, तुलसी यादव, रेशमा पैकरा तथा खो-खो बालिका आयु वर्ग 19 में सुषमा भगत वहीं टेनिस क्रिकेट बालिका आयुवर्ग 14 में अनिता कोरवा, रोशनी भगत, रीना लकडा, भारती यादव पुनीता पैकरा तथा अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में टेनिस क्रिकेट बालिका 17 आयु वर्ग में शशि कला मेहर, प्रेम शिला, सलमा तिर्की एवं टेनिस बॉल क्रिकेट बालिका आयु वर्ग 19 में मुस्कान, दीपिका सिदार, मोनिका खेस्स, रेशमा, पूजा भोय ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से नेशनल में अपनी जगह बनाई।
बालिकाओं की इस सफलता के पीछे कोच नीरावती मिंज और बजरंग बारीक का विशेष योगदान है। केजीबीवी विद्यालय की बालिकाओं को चयन होने पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने चयनित सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री आर.पी.आदित्य, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री आर.के.देवांगन, एपीसी श्री भुवनेश्वर पटेल एवं श्री भूपेंद्र पटेल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी लैलूंगा जी.आर.जाटवार, बीआरसी श्री अरविंद राजपूत, संकुल प्राचार्य श्री डी.एस. सिदार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झगरपुर लैलूगा, रायगढ़ की अधिक्षिका क्रुस छाया मिंज व समस्त शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *