छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों को नाम के अनुरूप उत्कृष्ट बनाएं कलेक्टर ने बैठक लेकर दिए स्कूलों को बेहतर एवं सुव्यवस्थित ढंग से विकसित करने के निर्देश

धमतरी, जनवरी 2022/ राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के तहत जिले में संचालित विद्यालयों की संचालन एवं प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज दोपहर को आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर ने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि राज्य शासन की मंशानुरूप जिले में संचालित चारों उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को उनके नाम के अनरूप उत्कृष्ट बनाना है और इस मामले में गुणवत्ता को लेकर न तो किसी प्रकार का समझौता किया जाएगा, न ही कोताही बर्दाश्त की जाएगी। उन्होंने बैठक में चारों स्कूलों की आधारभूत संरचना, विभिन्न संसाधनों की उपलब्धता, मानव संसाधन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर दो बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने जिला मुख्यालय में संचालित मेहतरूराम धीवर शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहित नगरी, मगरलोड और कुरूद में स्थित स्कूलों में वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों और मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता पर समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक स्कूल में 32 से 35 कक्ष की जरूरत होगी जिसमें क्लासरूम, प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासेस, स्टाफ रूम, लायब्रेरी, स्पोर्ट्स एवं अन्य गतिविधियां संचालित होंगी। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर के जिन स्कूलों में उक्त आधार पर कक्ष उपलब्ध नहीं हैं तो इसके लिए जिला स्तरीय समिति को प्रस्ताव भेजें। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त अधोसंरचना के निर्माण के लिए डीएमएफ की मद का उपयोग करें। साथ ही सीएसआर से फण्डिंग के लिए संबंधितों को पत्र भेजने नस्ती प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इन विद्यालयों को उत्कृष्ट और गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए मिशन मोड पर काम करना होगा। साथ ही यह भी साफतौर पर कहा कि शासन के निर्धारित मापदण्डों तथा समिति के मान्य प्रावधानों के आधार पर कार्य करना है। उन्होंने शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में कहा कि यदि प्रतिनियुक्ति से शिक्षकों की प्रतिपूर्ति नहीं हो पा रही है तो प्रतीक्षा सूची से पदों को भरें। इसके अलावा संस्था के प्राचार्यों को शिक्षकों की शिक्षकीय योग्यता एवं गुणवत्ता का आंकलन करने के लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने वित्तीय आय-व्यय का ब्यौरा एवं प्रावधानित बजट की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रजनी नेल्सन, सहायक संचालक श्री आर.एन. मिश्र सहित सभी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बठेना धमतरी, ऋंगि ऋषि स्कूल नगरी, मगरलोड-भैंसमुण्डी तथा कुरूद विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *