मरीजों को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के दिये निर्देश
रायपुर 06 जनवरी 2022/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज कोरोना संक्रमित मरीजो के बेहतर उपचार के लिए फुंडहर और उपरवारा नवा रायपुर में बनाये गए अस्थायी कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने अस्थायी कोविड हास्पिटल में उपलब्ध संसाधनों और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन केंद्रों में उपचार के लिए लाए जाने वाले मरीजों के लिए शौचालय, पानी और बिजली के साथ-साथ आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था पर्याप्त हो। सभी मरीजों के बिस्तर के पास बिजली का पांइट आवश्यक रूप से लगाने के निर्देश दिए। मरीजों के लिए निर्धारित समय में खाना पहुंचाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए काॅमन बाथरूम में गीजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें। इन अस्थायी कोविड हाॅस्पिटल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त भंडारण पहले सेे करने कहा।
ज्ञात हो फुंडहर में 300 बिस्तरों का कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है। इस कोविड हाॅस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीजों को 7 जनवरी से रखना प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसी तरह आयुष यूनिवर्सिटी उपरवारा के विंग ए और विंग बी में 230-230 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। यहाँ पर कोरोना मरीजो के लिए मेडिकल ऑक्सीजन जेनेरेटर के 2 प्लांट स्थापित किये गए है।जिसमे से विंग ए में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट 1000 लीटर प्रति मिनट तथा विंग बी में 2800 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन करेगा।
इस अवसर पर नगर पालिक निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती मीरा बघेल सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।