राजनांदगांव / जनवरी 2022। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नए वैरिएन्ट ओमिक्रॉन के फैलाव को रोकथाम के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए चिकित्सकों की टीम पूरी तरह सतर्क है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर अस्पतालों में चिकित्सक सहित वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन बेड, पीपीई किट, मास्क, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है। जिले के साथ ही सभी विकासखंडों की सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है। जिससे मरीजों का तत्काल उपचार प्रारंभ किया जा सके। कोविड संबंधी जानकारी के लिए कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 74402-03333 पर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। कोरोना पॉजिटिव केस आने पर उस क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। होम आईसोलेसन में रहने वाले मरीजों से लगातार संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। कोविड संक्रमित मरीजों तक दवाई पहुंचाने के लिए टीम का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से लगातार दवाई उपलब्ध कराया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन की टीम एप्रोप्रिटेट बिहेवियर का पालन कराने लगातार कार्य कर रही है। मास्क नहीं लगाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले के नागरिकों से कोविड एप्रोप्रिटेट बिहेवियर का पालन करने तथा मास्क लगाने व सावधानी रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नए वैरिएन्ट ओमिक्रॉन से निपटने के लिए सभी नागरिक कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएं। जिन्होंने कोविड टीकाकरण के दोनों डोज नहीं लगाएं है, वे अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित होने पर घबराएं नहीं। नागरिक कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। प्रशासन द्वारा उपचार के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमित होने पर चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों का तत्काल उपचार किया जा रहा है और स्वास्थ्य की लगातार मानिटरिंग की जा रही है।