अम्बिकापुर / जनवरी 2022/जिले के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के दौरान मरीजों एवं परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों के द्वारा रेफरल संबंधी समन्वय, अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति, डेड बॉडी मूवमेंट प्लान, निजी अस्पतालों में मरीजों के उपचार हेतु शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर लेने संबंधी अथवा अन्य किसी प्रकार की शिकायतों के निवारण एवं निजी अस्पतालों से समुचित समन्वय एवं सतत निगरानी की जाएगी।
जारी आदेशानुसार जीवन ज्योति हॉस्पिटल के लिए परियोजना समन्वयक श्री संजय सिंह, एकता हॉस्पिटल के लिए सहायक परियोजना समन्वयक श्री रविशंकर तिवारी, शिशु मंगलम हॉस्पिटल के लिए सहायक परियोजना अधिकारी श्री रविशंकर पांडेय, हॉलीक्रास हॉस्पिटल के लिए उप संचालक समाज कल्याण श्री डी.के. राय, के.डी. हॉस्पिटल के लिए सहायक परियोजना अधिकारी श्री रमेश सिंह, लाईफ लाइन हॉस्पिटल के लिए जिला रोजगार अधिकारी श्री ललित कुमार पटेल एवं लक्ष्मी नारायण हेल्थ केयर हॉस्पिटल के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य श्रम विभाग के सहायक संचालक श्री बहादुर सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।