छत्तीसगढ़

अपर कलेक्टर ने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए डोंगरगढ़ विकासखंड के विभागीय अधिकारियों की ली बैठक

राजनांदगांव / जनवरी 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम के लिए डोंगरगढ़ विकासखंड के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विकासखंड में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं जानकारी ली। साथ ही विकासखंड स्तर पर किए जा रहे टेस्टिंग और वैक्सिनेशन की जानकारी ली। बीपीएम ने बताया कि डोंगरगढ़ विकासखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 30 जंबो सिलेंडर, 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 5 जंबो सिलेंडर और 5 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। इस प्रकार कुल 65 जंबो सिलेंडर तथा 55 ऑक्सीजन कंसंंट्रेटर विकासखंड में उपलब्ध है। वहीं मां बम्लेश्वरी अस्पताल में 40 जंबो सिलेंडर और 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। जिसका आवश्यकता पडऩे पर उपयोग किया जा सकता है।
बैठक में बताया कि कोविड केयर सेंटर के लिए कुम्हारपारा, मां बम्लेश्वरी अस्पताल, पर्यटन विभाग का छिरपानी स्थित मोटल को चिन्हांकित किया गया है। इसके साथ ही कॅान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम, टेस्टिंग टीम, चिकित्सा परामर्श के लिए विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। वर्तमान में प्रतिदिन डोंगरगढ़ विकासखंड के बोरतलाव अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट, मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण, रोपवे तथा रेलवे स्टेशन और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सतत रूप से लगभग 400 से अधिक टेस्टिंग किया जा रहा हैं। प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर सभी ग्रामों में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण 3 जनवरी से प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत विकासखंड में 9 हजार को टीकाकरण किया गया है। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके नियंत्रण के लिए नगरपालिका क्षेत्र में बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
बैठक के बाद अपर कलेक्टर श्री मारकण्डेय ने रेलवे स्टेशन और बम्लेश्वरी मंदिर रोपवे प्वाइंट में कोविड-19 जांच सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश बड़ई, एसडीएम श्री गिरीश रामटेके, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, तहसीलदार श्री राजू पटेल, सीईओ श्री कचलाम, सीएमओ श्री यमन देवांगन, बीपीएम मुक्ता, मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नारायण अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *