छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आधारभूत प्रशिक्षण आयोजित

बिलासपुर / जनवरी 2022। क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र नूतन चैक सरकण्डा में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के सरपंचों का आधारभूत प्रशिक्षण का 3 जनवरी से 5 तक आयोजन किया गया। इसमें जनपद पंचायत कोटा के 24 सरपंचों ने भाग लिया।
सरपंचों को छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत 73 वां संविधान संशोधन अधिनियम, सरपंच के कार्य, दायित्व एवं शक्तियां, स्थायी समितियां, ग्राम पंचायत विकास योजना, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, लोकसेवा गारंटी अधिनियम 2011 आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। सरपंचों ने इस प्रशिक्षण को अपने लिए काफी उपयोगी बताया तथा प्रशिक्षण पश्चात् अपने कर्तव्यों का उत्साह के साथ निर्वहन करने और अपने ग्राम पंचायत निवासियों को पंचायती राज की योजनाओं से लाभ दिलाने हेतु भरसक प्रयास करने की बात कही। प्रशिक्षण में प्राचार्य, अनुदेशक क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर तथा कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *