जांजगीर-चांपा, जनवरी, 2021/ संक्रमण को रोकने के लिए सुरक्षा का टीकाकरण बहुत ही जरूरी है। टीकाकरण होने से लोग संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन गंभीर स्थिति नहीं आती है। ऐसे हितग्राही जिन्होंने अभी तक कोविड का दूसरा डोज नहीं लगाया है, उन्हें निर्धारित अंतराल में दूसरा डोज जरूर लगवाना चाहिए।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के टीकाकरण के लिए सभी स्कूलों में टीकाकरण शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं। जिले में गत तीन दिनों में 30,770 किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण सत्र सतत जारी रहेगा। इन शिविरों में अन्य हितग्राहियों को प्रथम और द्वितीय डोज का टीका भी लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान भी जारी है। विशेषज्ञों के द्वारा प्रमाणित होने के बाद ही टीकाकरण के लिए अनुमति दी गई है। कोविड टीका का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं है।