रायपुर, 09 जनवरी 2022/
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 25 वीं कड़ी का प्रसारण आज किया गया। उन्होंने ‘युवा सपने और छत्तीसगढ़‘ विषय पर प्रदेशवासियों से चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को नववर्ष की बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ युवा राज्य है अब 21 वर्ष पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि हम स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को युवा महोत्सव के रूप में मनाते हैं। स्वामी विवेकानंद के दर्शन में दुनिया के सभी धर्म निहित हैं।
उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभाओं को संवारने , उन्हें अवसर देने और आगे बढ़ने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा नए कदम उठाए जा रहे हैं तथा एक संस्कारवान युवाय पीढ़ी तैयार करने की पहल की जा रही है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ के युवाओं को संगठित करने, सामूहिक रूप से समाज और प्रदेश में सकारात्मक बदलाव का आह्वान करते हुए राज्य सरकार द्वारा राजीव युवा मितान क्लब गठित करने की घोषणा भी की , ताकि युवा इस क्लब में शामिल होकर रचनात्मक कार्यों में अपना सहयोग कर सके। इसके तहत प्रदेश के 13 हजार 269 नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब गठित करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। प्रत्येक क्लब में 20 से लेकर 40 तक युवा शामिल होंगे। जिनकी आयु 15 से 40 वर्ष के बीच हो। इन क्लबों को 132 करोड़ 69 लाख रुपए की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी। इसकी पहली किस्त के रूप में 19 करोड़ 43 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विगत तीन वर्षों में रोजगार के अवसरों में बहुत बढ़ोतरी हुई है तथा निश्चित तौर पर इसका लाभ युवाओं को भी मिला है।
उन्होंने प्रदेशवासियों से कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का आवश्यक रूप से पालन करें। रायपुर के शंकरनगर में लोकवाणी सुन रहे युवाओं ने कहा कि खेल अधोसंरचना के विकास में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं।
अकादमी स्थापित कर खेल प्रतिभाओं को नई संभावनाएं उपलब्ध कराए जा रहे हैं।