गौरेला पेंड्रा मरवाही, 10 जनवरी 2022/ पेंड्रा विकासखंड के पनकोटा गांव के दर्रीपारा माध्यमिक शाला के छात्र राजेश सिंह का खेल खेल में फिसलने के कारण बाया पैर फैक्चर होने की घटना की जानकारी पर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं तहसीलदार पेंड्रा द्वारा बालक के परिजनों से मुलाकत करके जिला चिकित्सालय में उपचार एवं ऑपेरशन करवाये जाने के लिए तैयार किया गया।
जिला चिकित्सालय में बालक को भर्ती करवा दिया गया है, जहां अस्ति विशेषज्ञ के देखरेख में बच्चे का बेहतर उपचार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बालक के परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु लगाया गया था चिकित्सा अधिकारी ने बालक के पैर का ऑपरेशन करवाने का सलाह दिया था, परन्तु बालक के परिजनों ऑपरेशन के लिये माना कर दिया था और बालक को घर पर ही लेकर चले गए थे।