लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं टीकाकरण हेतु शहर के एनजीओ कर रहे हैं प्रेरित
रायपुर। ज़िला प्रशासन, रायपुर के मार्गदर्शन में राजधानी के एनजीओ नागरिकों को कोरोना से बचाव हेतु प्रेरित करने में जुटे हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं के वालंटियर्स “रोको और टोको” अभियान के तहत शहर के चौक-चौराहों एवं सड़कों में घूम-घूमकर लोगों को ठीक से मास्क लगाने, निश्चित दूरी का पालन करने एवं टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आज वी द पीपल, यूनिसेफ के वालंटियर्स ने तेलीबांधा क्षेत्र में लोगों को कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन कर संक्रमण नियंत्रण हेतु प्रेरित किया।