उत्तर बस्तर कांकेर / जनवरी 2022ः- जिले में नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) एवं नए वेरिएंट (OMICRON) के संक्रमण को रोकने के संभावित उपाय को अमल में जाने तथा स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित किए जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री चन्दन कुमार द्वारा अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य को जिला चिकित्सालय कांकेर एवं कोविड केयर सेंटर में आवश्यक व्यवस्था जैसे सफाई, शुद्ध पेयजल, मरीजों को अन्य स्थानों पर सीटी स्केन इत्यादि कराने के लिए उचित व्यवस्था, गुणवत्तायुक्त भोजन, कचरा निपटान, कोविड केयर सेंटर में दवाई इक्यूपमेंट की व्यवस्था, कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता इत्यादि से संबंधित दायित्व सौंपे गये हैं। इसी प्रकार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल को क्वांरटाईन सेंटरों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण एवं व्यवस्था जैसे अन्य प्रदेश से आने वाले व्यक्तियों के लिए क्वॉरटाईन सेंटर की व्यवस्था तथा सेंटर में बेड, साफ-सफाई, भोजन, दवाई आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।
डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर डॉ. कल्पना धु्रव को कोरोना प्रकरणों का सैंपल जॉच एवं कोरोना से मृत व्यक्तियों के शवों का प्रबंधन एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग से संबंधित दायित्व, टेस्टिंग टीम से समन्वय कर सभी बीएमओ के पास एक दिन पूर्व में पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग किट की उपलब्धता सुनिश्चित करना, सेम्पल में लेबलिंग एवं प्राइरटी आर्डर में रिसल्ट संबंधितों तक पहुंचाना। स्वास्थ्य दल को उचित उपचार हेतु संवाद करना। पॉजिटीव केस ट्रेकिंग करना तथा उनका भी समयवधि में सेम्पलिंग करना। स्टेट में समय-सीमा में रिपोर्टिंग करना। टेस्टिंग टीम के पास पर्याप्त मेडिसीन की उपलब्धता एवं सिम्प्टोमेटिक पेटीयंट को तत्काल उपचार सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है।
डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वास कुमार को होम आइसोलेशन, कॉल सेंटर का निरीक्षण (जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर) के लिए मरीजों को मॉनीटरिंग तथा संवाद करना उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करना तथा आवश्यकतानुसार दवाईयों की होम डिलवरी करना। शिकायत का समयावधि में निराकरण करना, खनिज अधिकारी कांकेर प्रमोद नायक, सहायक आयुक्त माखन सिंह धु्रव तथा जिला निर्माण समिति के सहायक नोडल अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव को कोविड चिकित्सालय कांकेर का निरीक्षण एवं आवश्यक व्यवस्था जैसे बेड, वेंटीलेटर, क्लीनिंग, ऑक्सीजन, पाईपलाईन की उपलब्धता एवं फिल्ड विजिट के दौरान दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना, प्रभारी खाद्य अधिकारी तुलसी राम ठाकुर को दवाईयों की आपूर्ति एवं वितरण, लाजिस्टिक ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था, दवाईयों की व्यवस्था एवं उपलब्धता, सीएमएचओ के स्टोर प्रभारी से समन्वय कर सभी बीएमओ, डीसीएच, कोविड केयर सेंटर से ऑक्सीजन सिलेंडरों की आवश्यकता, टेस्टिंग किट, दवाईयों,, वेक्सीन संबंधी आवश्यकतानुसार जानकारी प्राप्त करना एवं उनका समयावधि में आपूर्ति सुनिश्चित करना तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.एल. मरकाम को कोविड-19 चिकित्सालय कांकेर में निर्देशानुसार निर्माण, मरम्मत कार्य एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।