रायपुर 11 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से उनके विभाग के लंबित प्रकरणों का यथा शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर ने असामायिक वर्षा से हुए नुकसान का आकंलन कर आगामी सोमवार तक जानकारी प्रस्तुत करने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों सेे कहा कि किसी भी स्थिति में धान नही भीगना चाहिए। राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण की जानकारी ली। अवैध कब्जे हटवाने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री एन.आर साहू ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि उनके विभाग से जिन कर्मचारी, अधिकारियों की ड्यूटी कोरोना नियंत्रण के लिए लगाई गई है उन्हें शीघ्र ही भार मुक्त कर कोविड-19 महामारी से बचाव और रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सौंपे गए कार्य में संलग्न किए जाएं।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन चैपाल एवं लोक सेवा गारंटी के आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री प्रभात मलिक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा एवम श्री बी.सी साहू, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।