रायगढ़, जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जिले में अवैध शराब के भंडारण, बिक्री, परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु सहायक आयुक्त आबकारी को निर्देशित किया है। उक्त निर्देशन के परिपालन मेेंं जब आबकारी विभाग को कही भी अवैध शराब बिक्री या उसके निर्माण संबंधी कोई शिकायत मिल रही है तो उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित व्यक्ति को आबकारी अधिनियम के तहत जेल दाखिल कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने गत दिवस दो तीन आरोपी से 23 लीटर अवैध शराब एवं 90 किलो ग्राम शराब बनाने लाहन पकड़ा।
ग्राम डुमरपाली में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर आबकारी टीम ने सेत कुमार सतनामी के घर के आंगन की तलाशी में पैरा के नीचे छुपाकर रखा शराब बरामद किया। आरोपी ने आंगन में पैरा के नीचे एक बड़ी साईज की प्लास्टिक थैली में 20 लीटर अवैध शराब भर कर छुपा रखा था, जिसे आरक्षकों ने खोजकर तलाश कर लिया। मौके पर आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत अजमानतीय अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी को सी.जे.एम. न्यायालय, रायगढ़ से न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
इसी तरह धरमजयगढ़ के कोदवारी पारा में शराब बनाकर बेचने की जानकारी मिलने पर आबकारी टीम ने कोदवारी के दीपक बोरिहा के घर में प्लास्टिक बोरियों और डिब्बों में भरा हुआ 90 कि.ग्रा. शराब बनाने का लाहन जप्त किया। कोदवारी पारा में ही दोबारा शराब बनाकर बेचे जाने की सूचना मिलने पर टीम ने तुरंत वहां जाकर कार्यवाही करते हुए जुगरबाई चौहान को एक पीले जरीकेन में बेचने के लिए शराब रखे हुए पाया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही छाल कोयला क्षेत्र के खेदापाली गांव में शराब बिक्री की सूचना पर आबकारी टीम ने आरोपी मुरली साहू को शराब बेचते हुए रंगे हाथो पकड़ा। आरोपी से 03 लीटर शराब जप्त कर न्यायालय धरमजयगढ़ में चालान प्रस्तुत किया गया है।