छत्तीसगढ़

कोविड 19 – श्रमिकों एवं कर्मचारियों के सहायता हेतु हेल्प लाईन नंबर जारी

रायगढ़, 12 जनवरी2022/ कोविड-19 संक्रमण विस्तार की संकटापन्न स्थिति में श्रमिक/कर्मचारियों की सहायता हेतु श्रम विभाग, रायगढ़ द्वारा हेल्प लाईन नंबर जारी किया गया है। सहायक श्रमायुक्त श्री विकास सरोदे मोबा. नं.098261-79404 तथा श्रम निरीक्षक श्री बाबूलाल पटेल मोबा.नं.099938-42789 है। श्रमिक एवं कर्मचारी उक्त नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *