छत्तीसगढ़

मुख्य कार्यक्रम अधिकारी जिला पंचायत श्री लोकेश चंद्राकर ने डोंगरगढ़ विकाखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

राजनांदगांव / जनवरी 2022। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी जिला पंचायत श्री लोकेश चंद्राकर ने आज डोंगरगढ़ विकाखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। जिसमें सर्वप्रथम ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। जिसमें क्रय किए गए धान के रखरखाव, वर्षा जल से सुरक्षा एवं कैप कव्हर की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समिति प्रबंधकों से चर्चा कर कच्ची नालियों का निर्माण करते हुए धान को पानी से सुरक्षित रखने के निर्देशित दिए। इसके पश्चात ग्राम पंचायत मुरमुंदा रूर्बन क्लस्टर के सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। वहां आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिए। इसके बाद ग्राम पंचायत कोलिहापुरी के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। जहां सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक एवं मितानिन द्वारा कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में ग्राम पंचायत में विस्तृत जानकारी का प्रचार नहीं करने, वैक्सीनेशन हेतु शेष व्यक्तियों की सूची का स्पष्ट अवलोकन न करने तथा वैक्सीनेशन के कार्यों में लापरवाही के संबंध में संबंधित को नोटिस जारी किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आज के महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन में भाग लेने की अपील की। इसके बाद ग्राम पंचायत एलबी नगर के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। सेंटर में सुपरवाइजर की निरंतर उपस्थिति के साथ अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विशेष पहल कर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए। एलबी नगर में 6 एकड़ के वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमें वृक्षों को सिंचाई, सुरक्षा एवं आसपास के क्षेत्र में नरवा से संबंधित स्ट्रक्चर की योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। यहां ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निरीक्षण किया गया। जिसके पश्चात ग्राम पंचायत सेंदरी के नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया गया तथा सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने, बिजली के कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम सेंदरी में वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण में ग्राम पंचायत द्वारा 72 लोगों के वैक्सीनेशन का दूसरा डोज के संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा दूसरे डोज के लिए शेष बचे 43 लोगों को आज ही वैक्सीनेशन लगाने के लिए कहा गया। इसके बाद ग्राम पंचायत सहजपुर के गौठान का निरीक्षण किया गया । गौठान में तत्काल अधिक से अधिक पैरा संग्रहण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। गौठान में बाड़ी निर्माण के कार्य की सराहना करते हुए स्व सहायता समूह को भविष्य में होने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री कचालाम तथा जनपद पंचायत से संबंधित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *