जांजगीर-चांपा, 13 जनवरी, 2022/ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बैकों से ऋण स्वीकृति प्राप्त प्रकरणों के हितग्राहियों हेतु 07 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन 18 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जाएगा। यह प्रशिक्षण चांपा के जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पुराना कालेज में आयोजित होगा।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि जिन हितग्राहियों का ऋण प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किया गया है। वे हितग्राही ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे। प्रशिक्षण में उद्यम स्थापना के विभिन्न चरणों की जानकारी परियोजना प्रतिवेदन (प्रोजेक्ट रिपोर्ट) की समीक्षा, व्यवसाय प्रबंधन, लेखा बही तैयार करना, सफल उद्यमी कैसे बने, प्रभावी सम्प्रेषण कला कैसे विकसित करे, समय प्रबंधन का महत्व, वित्तीय साक्षरता सबंधी जानकारी दी जाएगी। जिन हितग्राहियों का ऋण प्रकरण इस योजना के अंतर्गत बैंकों को प्रेषित किया गया है वे प्रकरण स्वीकृत कराकर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।