छत्तीसगढ़

छूटे हुए बच्चों एवं फ्रंटलाइनर्स के लिए 14 एवं 15 जनवरी को होगा विशेष टीकाकरण अभियान

बलौदाबाजार,13 जनवरी 2022/कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से जिले में 14 एवं 15 जनवरी को विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अब 15 से लेकर 18 वर्ष के छुटे हुए छात्र छात्राओं एवं गांव में रहनें वाले शाला त्यागी बच्चों का टीकाकरण को शत प्रतिशत पूर्ण करनें का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे लक्षित हितग्राही अपने गांव में पूर्व से निर्धारित स्कूल जिसे टीकाकरण केंद्र बनाया गया है वहां पहुँच कर लाभ ले सकतें है। शिक्षकों को इसकी जानकारी सभी छात्रों तक6 पहुँचाने की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी तरह बूस्टर डोज के लिए भी दो दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें खास कर फ्रंटलाइनर्स  एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। फ्रंटलाइनर्स में स्वास्थ्य, राजस्व,पुलिस,पंचायत,महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी गण शामिल है। कलेक्टर श्री जैन ने अपील जारी करतें हुए कहा कि राजस्व विभाग से जुड़े पटवारी,आर आई,कोटवार एवं अन्य मैदानी अमला जैसे सचिव,करारोपण अधिकारी, एडीईओ,मितानिनी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,नर्स 2 दिनों के भीतर बूस्टर डोज  लगवा लेवें। उन्होंने आज एक पत्र निकालकर संबधित विभागों के जिला अधिकारियों को अनिवार्य रूप टीकाकरण कराने के निर्देश दिए है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने भी पुलिस के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों को बूस्टर डोज लगवाने के निर्देश दिए है। बुस्टर डोज की व्यवस्था अभी केवल जिला हॉस्पिटल एवं सभी विकासखंड मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *