उत्तर बस्तर कांकेर 13 जनवरी 2022:- कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कांकेर के सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सिंगारभाट के अधिष्ठता डाॅ. देवशंकर तथा वर्चुअल माध्यम से इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठता डाॅ. जीके श्रीवास्तव एवं डाॅ पीके सांगोड़े ने शिक्षक एवं छात्र संगोष्ठी के माध्यम से किया गया।
अधिष्ठता डाॅ. जीके श्रीवास्तव एवं डाॅ पीके सांगोड़े ने युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद के द्वारा किये गये कार्याे को छात्र अपने जीवन में उतारकर अपने व्यक्तित्व का पहचान बना सकते हैं। अधिष्ठता डाॅ. देवशंकर ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर विचार रखते हुए कहा कि कम समय में किये गये कार्य की ललक तथा उनके दिये गये आदर्शो पर चलकर लोगों की आवश्यकताओं को कृषि के क्षेत्र में उन्नतशील तकनीकि, विभिन्न प्रकार के नवाचार कार्यों को लोगों तक पहंुचाया जा सके, जिससे देश की कृषि शिक्षा एवं कृषि क्षेत्र में किये गये कार्यो को अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी फैलाकर उन्नतशील बनाने में सहयोग करें। सहायक प्रध्यापक डाॅ. पियुषकांत नेताम, डाॅ. प्रमोद कुमार नेताम द्वारा भी स्वामी विवेकानंद के आदर्श एवं विचारों को युवाओं के लिए उल्लेखनीय एवं अस्मरणीय बताते हुए विद्यार्थी जीवन में अच्छे कार्य करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें चतुर्थ वर्ष के छात्र शिव प्रसाद मिश्रा, कुमारी सम्भावी गौर, द्वितीय वर्ष के छात्र गौरव पाण्डे, शिवम पाण्डे, कुमारी नेहा साहू, प्रथम वर्ष के छात्र तुकेश गोयल, मयंक तिवारी, प्रेमचंद और आॅनलाईन माध्यम से भी महाविद्यालय के प्राचार्यगण एवं छात्र-छात्राए ने भाग लिया। इस अवसर पर सहायक प्रध्यापक अनिल नेताम, गंगाधर, हेमन्त टोप्पो सहित छात्र-छात्राये उपस्थित थे।
