छत्तीसगढ़

बीजापुर में आजादी का अमृत महोत्सव नीति आयोग के साथ

बीजापुर 13 जनवरी 2022- जिला कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने  Aspirational District Transformation थीम के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव समस्त अधिकारियों के मध्य लांच किया कार्यक्रम में नीति आयोग के नोडल डिप्टी कलेक्टर डॉ. हेमेंन्द्र भुआर्य ने पीपीटी के माध्यम से बताया की नीति आयोग ने अपने 3 सिद्धांत  “collaboration convergence and competition”  को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम डिजाइन किया है, हम नीति आयोग के तीनों सिद्धांत के अनुसार जिला बीजापुर में कार्यक्रम कराना सुनिश्चित कर रहे हे। हम  Collaboration सिंद्धान्त के तहत बीजापुर के समस्त महाविद्यालय के युवाओं को जोड़ने का प्रयास कर रहे है, जिसके तहत समस्त महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता कराया जाएगा  Convergence  के तहत हम सभी विभागों के अधिकारियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगा एवं सर्वश्रेष्ठ विचार को हम बीजापुर में लागू करने का प्रयास कर रहे है।
                Positive Competition  के सिद्धांत के तहत हम पूरे जिले के समस्त विद्यालयों में 15 जनवरी एवं 16 जनवरी को कला, वाद-विवाद प्रतियोगिता, एक्सटेम्पोर, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे है और बीजापुर को  Transform  करने में समुदाय  NGO महाविद्यालय के युवाओं पंचायत के जन प्रतिनिधियों और SHG का सहयोग ले रहे है। इस कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए बीजापुर के गांधी फेलो सागर कुमार एवं अरूण कुमार विशेष सहयोग प्रदान कर रहे है। लाचिंग दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसडीएम एआर राणा सहित सभी जिलास्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *