छत्तीसगढ़

शासन द्वारा व्यापक पैमाने पर की गई नि:शुल्क कोविड जांच की व्यवस्था

राजनांदगांव / जनवरी 2022। शासन द्वारा व्यापक पैमाने पर नि:शुल्क कोविड जांच कराई जा रही है। कोविड-19 के नये वेरिएंट के मद्देनजर जिले में तेज गति से कोविड जांच की जा रही है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में कोविड जांच बढ़ाई गई हैं और अधिक से अधिक सैम्पल लिए जा रहे हैं। शहर के निर्धारित स्थानों के साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सीमावर्ती बार्डर चेकपोस्ट में भी नि:शुल्क कोरोना जांच कराई जा रही है। सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई अथवा स्वाद या संूघने की क्षमता का अभाव होने पर 24 घंटे के भीतर कोरोना जांच कराना होगा। दो दिनों में कुल 8 हजार 636 कोविड जांच की गई। आज 4 हजार 342 कोरोना जांच किया गया है। वहीं कल 12 जनवरी को 4 हजार 294 लोगों का कोविड जांच किया गया।
गौरतलब है कि राजनांदगांव शहर में नि:शुल्क कोरोना जांच सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक करा सकते हैं। मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री राजनांदगांव, जिला अस्पताल बसंतपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखोली, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर के साथ ही गांधी सभागृह मेन रोड राजनांदगांव, पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक तथा दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में 24 घंटे कोरोना जांच किया जा रहा है। इसके अलावा रेल्वे स्टेशन राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़, महाराष्ट्र बार्डर पर पाटेकोहरा चेकपोस्ट सहित सभी चेकपोस्ट में कोविड जांच किया जा रहा है। जिले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच किया जा रहा है। यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र अथवा कन्ट्रोल रूम के हेल्प लाईन नंबर 7440203333 में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *