रायपुर, जनवरी 2022
छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड की लोवर जोंक बैराज परियोजना के निर्माण के लिए 140 करोड़ 68 लाख 43 हजार रूपए की द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस बैराज के निर्माण से 1980 हेक्टेयर में खरीफ में सिंचाई के लिए जलापूर्ति प्रस्तावित है।