कोण्डागांव, जनवरी 2021
केशकाल विकासखंड अंतर्गत गुरूवार को ग्राम पंचायत डोहलापारा में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस षिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम पहुंचे थे। ज्ञात हो कि इन सात दिवसीय इस षिविर में एनएसएस के कैडेट बच्चों ने ग्राम के गली मोहल्लों में स्वच्छता सहित अनेक कार्यक्रमों का संचालन ग्रामीणों के सहयोग से किया। इस समापन कार्यक्रम में एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्कूली जीवन में यह एक बेहतरीन पल है जहाँ आप ग्रामीण अंचल में विभिन्न गतिविधियों से अवगत होते है साथ ही साफ सफाई सहित प्रतिदिन अनेक कार्यक्रम भी रात्रि में आयोजित करते है। जिससे उस ग्राम में एक पर्व जैसा माहौल बना रहता है। वही एनएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राओं के जीवन मे आचरण एवं अनुषासन का पाठ सिखते हैं। इस अवसर पर सरपंच बाण्डापारा उमेश मंडावी, दुर्गा प्रसाद मरकाम, सरपंच डोहलापारा ओम प्रकाश मरकाम, सरपंच एटकोंहाड़ी जागेश्वर मरकाम, प्राचार्य नाथू राम मरापी, हरिओम द्विवेदी, तम्मना पटेल, लीना मरकाम, गौकरण नाग, सहित स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।