मुंगेली 14 जनवरी 2022// जिला पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास की अध्यक्षता में विगत दिनों जिला पंचायत मुंगेली (धरमपुरा) के सभा कक्ष में जिले में नर्सिग होम के संचालन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. त्रिलोकी नाथ महिंग्लेश्वर, जिला नोडल अधिकारी डाॅ. सुदेश रात्रे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महिंग्लेश्वर ने बताया कि जिले में निजी स्वास्थ्य संस्था संचालित करने के लिए 46 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें हास्पिटल संचालन हेतु 14, क्लिनिक हेतु 19 और पैथोलैब डायग्नोस्टिक सेंटर हेतु 13 नवीन आवेदन शामिल है। इन आवेदनों का निरीक्षण उपरांत मापदण्ड के अनुरूप सही पाये जाने पर पंजीयन करने की बात कहीं गई। इसी तरह नवनीकरण हेतु 6 स्वास्थ्य संस्थाओं का जिला समिति के निरीक्षण उपरांत मापदंड अनुरूप सही पाये जाने पर संचालित सभी 06 स्वास्थ्य संस्थाओं का लायसेंस को नवनीकरण करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री व्यास ने समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं को फायर सेफ्टि अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने एवं पर्यावरण संरक्षण मंडल के नियमानुसार बायोमेडिकल वेस्ट का निपटारा करने निर्देश दिये। उन्होने समस्त पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थाओं को छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्यागृह तथा रोगोपचार संबंधि स्थापनाएं अनुज्ञापन नियम 2013 के अनुसार संस्था संचालित करने निर्देश दिये गये है और उन्होने नर्सिग होम एक्ट के नियमानुसार संस्था संचालित नही करने वाले स्वास्थ्य संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। उन्होने समस्त निजी स्वास्थ्य संस्थाओं को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिये और निरीक्षण टीम को समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
संबंधित खबरें
*गर्मी की अधिकता के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में परिवर्तन*
*अब सुबह 7 से 11 बजे तक संचालित होंगे आंगनबाड़ी केंद्र* गौरेला पेंड्रा मरवाही, अप्रैल 2024/ राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्मी की अधिकता के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। विभाग द्वारा इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारियों, जिला […]
वाटर शेड मिशन से जल संरक्षण के साथ आजीविका गतिविधियों का भी होगा विस्तार: केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह
केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने नेशनल वाटर शेड सम्मेलन का किया शुभारंभ मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में हुई आयोजित, केन्द्रीय मंत्री कोरबा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए शामिल कोरबा , जुलाई 2022/केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग अंतर्गत नेशनल […]
9 से 11 नवम्बर तक होगा। जीपीएफ कैंप का आयोजन
अम्बिकापुर, नवम्बर 2022/वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया है कि जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष, अम्बिकापुर में 9 से 11 नवम्बर 2022 तक जीपीएफ कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में महालेखाकार कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को कार्यालयीन अभिलेख के साथ उपस्थित रहने कहा गया है।