बलौदाबाजार, 14 जनवरी 2022 /कोविड की तीसरी लहर में श्रमिकों एवं कर्मचारियों की सहायता के लिए श्रम विभाग द्वारा हेल्पलाईन सेन्टर बनाया गया है। ये सेन्टर राजधानी रायपुर के साथ ही जिला श्रम कार्यालय बलौदाबाजार में काम कर रहा है। श्रम पदाधिकारी बलौदाबाजार ने बताया कि रायपुर में स्थापित हेल्पलाईन सेन्टर का सम्पर्क दूरभाष नम्बर 0771-2443809 एवं मोबाईल नम्बर 91098-49992 तथा बलौदाबाजार जिले का मोबाईल नम्बर 8602592454 है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण के कारण संकट में फंसे श्रमिक उक्त नम्बरों पर सम्पर्क कर अपनी परेशानी दर्ज करा सकते हैं।