छत्तीसगढ़

कवर्धा शहर के वार्ड क्रमांक 6, 20, ग्राम केशलमरा, पवरजंली, खैलटुकरी, रौहा और ग्राम बिरनपुर कंटेन्मेंट जोन घोषित

कवर्धा 14 जनवरी 2022। कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने कबीरधाम जिले के कवर्धा शहर अंतर्गत वार्ड 06 महामाया मंदिर के सामने शासकीय नर्सिंग कॉलेज में 12 कोरोना पॉजिटिव, वार्ड 20 में तालाब मार्ग करपात्री गार्डन वाली गली से हनुमान मंदिर वाली गल तक 5 कोरोना पॉजिटिव, ग्राम केशलमरा में 01, ग्राम पवरजली में 01, ग्राम खैरटुकरी में 02, ग्राम रौहा में 1 और ग्राम बिरनपुर के वार्ड 06, 07 में 7 कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर उक्त क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है। कन्टेमेंट जोन घोषित क्षेत्रों में अत्यावश्यक सेवाओं जैसे खाद्य आपूर्ति, आपातकालिन चिकित्सा सेवा को छोड़कर शेष सेवाएं पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। कन्टेमेंट जोन के सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेंडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेमेंट जोन की निगरानी के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सालय एव स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्रों में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल जांच के लिए लिया जाना सुनिश्चिति किया जाएगा। सभी कन्टेमेंट जोन क्षेत्रों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए गए है। प्रभारी अधिकारी कंटेन्मेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कन्टेमेंट जोन में बैंकों में ग्राहक सेवा पूर्णतः बंद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *