छत्तीसगढ़

सर्वसुविधायुक्त है कटाईपाली-सी का हायर सेकेण्डरी स्कूल

रायगढ़, 14 जनवरी2022/ शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली-सी विकासखण्ड धरमजयगढ़ ब्लाक मुख्यालय से 60 कि.मी.की दूरी पर वनांचल के मध्य अंतिम छोर पर स्थित हैं। वनांचल के साथ-साथ यह क्षेत्र जंगली जानवरों से प्रभावित हैं। ऐसे में शासन के द्वारा क्षेत्र के विद्याॢथयों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2007 में हाईस्कूल की स्थापना की गई। अल्पकाल 2010 में ही विद्यालय के लिए नया भवन बनकर तैयार हो गया और विद्यार्थियों को नया भवन मिल गया एवं 2018 में उच्चत्तर माध्यमिक स्तर में उन्नयन हुआ। सभी शासकीय विद्यालय को शासन के द्वारा एक समान सहयोग प्रदान किया जाता है एवं यह सहयोग अल्प मात्र ही होता है जो एक प्रतिकात्मक होता है। मुख्यालय से सुदूर संपर्क विहिन के कारण कभी-कभी यह सुविधा भी न्यून हो जाता है किन्तु जहां चाह वहां राह इस उक्ति को चरित्रार्थ होते हुए देखने का एक प्रत्यक्ष उदाहरण बन गया है।
शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक कटाईपाली-सी जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य के मार्गदर्शन से यह विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, परख शिक्षा के लिए नित नया प्रयोग हो या सामाजिक सहयोग से भौतिक संसाधनों की व्यवस्था हो। विद्यालय में आहता, साइकिल स्टैण्ड, कांक्रीट युक्त प्रार्थना स्थल, बेड मिंटन कोर्ट, वॉली बाल कोर्ट, खेल मैदान बहुत ही सुंदर बागवानी, गुलाब गार्डन, कमल तालाब, सभी कक्षाएँ स्मार्ट क्लॉस के रूप में सुसज्जित, सभी कक्षाएँ एवं परिसर में सीसी टीवी कैमरे से लेस, सभी कक्षाओं एवं प्रार्थना स्थल में उद्घोषणा मंच, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, बच्चों के लिए एक्वागार्ड एवं वाटर फ्रिजर से युक्त स्वच्छ पेयजल, सभी टॉयलेट फ्लस युक्त सहित सर्वसुविधायुक्त सुविधाएं इस शासकीय स्कूल में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *