रायगढ़, 14 जनवरी2022/ भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं, पदाधिकारियों को राज्य स्तरीय प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया है। पुरस्कर हेतु चयनित व्यक्तियों, संस्थाओं, पदाधिकारियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग.रायपुर द्वारा 7500 रुपये का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उपरोक्त श्रेणी के पुरस्कार को प्राप्त करने हेतु इच्छुक व्यक्ति/संस्था/ पदाधिकारी द्वारा समयावधि में संपादित निर्वाचकीय कार्यों में अपने योगदान एवं उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए रंगीन फोटो, वीडियो क्लिप, न्यूज पेपर कटिग को संलग्न कर नामांकन राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु प्रारूप (VIII) में संकलित कर जिला निर्वाचन कार्यालय (सामान्य)रायगढ़ में 15 जनवरी 2022 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें, ताकि प्राप्त नामांकन प्रारूप पुरस्कार हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर को भेजा जा सके।