यगढ़, 14 जनवरी 2022/ छ.ग.शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार रायगढ़ जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को कलेक्टर रायगढ़ के अनुमोदन उपरांत संबंधित अनुविभाग के एसडीएम व तहसीलदार के प्रकरण पश्चात पात्र पाए गए 15 मृतकों के नजदीकी वारिसानों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील खरसिया अंतर्गत 14 व्यक्ति जो कोविड से मृत्यु पश्चात पात्र पाए गए इनमें सवारिया लाल, सुभाष अग्रवाल, अब्दुल गफ्फार, उत्तम लाल पटेल, ब्रिज कुमार, चुड़ामणी, कबिता धनुवार, भिरेन्द्र मैत्री, सुरेश राम, बजरंग लाल, पानादेवी, भुवनलाल, रमेश कुमार एवं ओमप्रकाश तथा लैलूंगा ब्लाक अंतर्गत नानसाय लकड़ा शामिल है।