छत्तीसगढ़

’कोरोना संक्रमण की स्थिति में हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क से मिलेगी सहायता एवं परामर्श’

बिलासपुर 14 जनवरी 2022। बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति में श्रमिकों एवं प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले में हेल्पलाइन सेंटर संचालित किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए श्रम विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। श्रमिक एवं प्रवासी मजदूर फोन नं 0771-2443809 तथा 91098-49992 पर सम्पर्क कर कोरोना के संबंध में जरूरी सहायता एवं परामर्श ले सकते हैं। जिले में मजदूरों को जरूरी सहयता एवं सलाह के लिए श्रम विभाग के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगायी गयी है। श्रमिक एवं मजदूर कोरोना के संबंध में सलाह देने तथा समस्या के समाधान के लिए बिलासपुर में श्रम निरीक्षक श्री चन्द्रभान पटेल मो. नं. 78988-34958, श्रम निरीक्षक श्री रवींद्र कुमार यादव मो.न. 99261-40572 श्रम उपनिरीक्षक श्रीमती उमा सोनी मो.न. 95845-53714 की ड्यूटी लगायी गयी है। इसी प्रकार कोटा तखतपुर के लिए श्रम निरीक्षक श्री फणीश्वरनाथ विश्वकर्मा मो. नं. 87701-19984, बिल्हा-मस्तूरी के लिए श्रम निरीक्षक श्री विशेष कुमार व्यास मो.नं. 73544-99887 की ड्यूटी लगायी गयी हैं। जिले के श्रमिक एवं प्रवासी मजदूर इन नंबरों पर सम्पर्क कर जरूरी सहयता एवं परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के कारण जिले में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इस पर नियंत्रण के लिए यह हेल्पलाईन नम्बर जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *