बीजापुर / जनवरी 2022- बीजापुर जिले में संचालित देशी मदिरा दुकान बीजापुर, विदेशी मदिरा दुकान बीजापुर, विदेशी मदिरा दुकान भैरमगढ़, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान भोपालपटनम में मदिरा के खाली कार्टुन एवं खाली कांच की शीशी के विक्रय हेतु इच्छुक खरीददारों से सील बंद लिफाफे में निविदा 27 जनवरी 2022 के दोपहर 3ः00 बजे तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन बीजापुर में आमंत्रित की गई है।
निर्धारित तिथि एवं समय तक प्राप्त निविदा को जिला स्तरीय समिति द्वारा 27 जनवरी को सायं 5ः00 बजे खोली जाएगी। खाली शीशी तथा खाली कार्टून की पृथक-पृथक सीलबंद निविदाएं छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड बीजापुर के नाम व्यक्तिगत या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा जा सकता है। सीलबंद लिफाफे के ऊपर विषय का उल्लेख करना अनिवार्य है।
निविदा में भाग लेेने हेतु इच्छुक निविदादाता द्वारा आवेदन शुल्क की राशि 1000 रूपए जिल प्रबंधक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग लिमिटेड, जिला बीजापुर के नाम से देय होगा।
चयनित निविदाकार को जिले की प्रत्येक मदिरा दुकानों में प्रति सप्ताह पहुंच कर मदिरा के खाली कार्टन और खाली शीशी का क्रय करना होगा।
चयनित निविदाकार द्वारा सुरक्षा निधि की राशि रूपए 5000 जिला प्रबंधक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जिला बीजापुर के नाम से देय होगा।
खाली कार्टन एवं खाली शीशी के विक्रय राशि का भुगतान दुकान में उपस्थित मुख्य विक्रयकर्ता को करना होगा।
किसी भी समय बिना कारण बताए निविदा निरस्त करने का अधिकार समिति को होगा।
निविदा का प्रारूप एवं मदिरा दुकानों की अवस्थिति की जानकारी अवकाश दिवसों को छोड़कर शेष दिवसों में कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक सी-5 जिला बीजापुर से प्राप्त की जा सकती है।
जिला प्रबंधक द्वारा किसी भी मितव्ययता को दृष्टिगत रखते हुए शासन हित में जो भी अन्य शर्ते लगाना उचित होगा लगाया जा सकता है, उसे मान्य करना होगा।