छत्तीसगढ़

राज्यपाल से छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के;महासचिव श्री होरा ने की भेंट

रायपुर, जनवरी 2022

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर की नवीन शाखा जोंधरा का शुभारंभ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 
मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम जोंधरा में नवीन शाखा के शुभारंभ अवसर पर सम्बोधित करते हुए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर और अन्य अतिथियों ने कहा कि इस नई शाखा के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसान हितैषी निर्णय और कार्यक्रमों का लाभ किसानों को मिलेगा। वहीं उन्हें बेहतर बैंकिंग सुविधाएं भी मिलेगी। किसानों को खेती किसानी के लिए ब्याज मुक्त कृषि ऋण सहजता से मिलेगा। नवीन शाखा जोंधरा के तहत सेवा सहकारी समिति जोन्धरा, सेवा सहकारी समिति सोन एवं सेवा सहकारी समिति कुकुर्दीकला शामिल किए गए हैं। इस नवीन शाखा में 3018 किसान पंजीकृत है। इस शाखा से संबद्ध 2013 किसान अब तक सर्मथन मूल्य पर धान विक्रय कर चुके हैं। इन किसानों से धान की मात्रा 79,880 क्विंटल तथा उसकी राशि 1569.68 लाख की धान खरीदी की जा चुकी है। कार्यक्रम में विधायक श्री कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत बिलासपुर अध्यक्ष श्री अरुण चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्री राजेश्वर भार्गव, पूर्व विधायक श्री दिलीप लहरिया सहित बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *