छत्तीसगढ़

तेलईधार-रायकेरा मार्ग में 30 एमएम बीटी कार्य शेष अब तक 16.37 प्रतिशत राशि का ही भुगतान

अम्बिकापुर 16 जनवरी 2022/सीतापुर विकासखण्ड के तेलाइधार-रायकेरा मार्ग  कुल लंबाई 4.20 में 30 एमएम मोटाई के बीटी कार्य शेष है। कार्य पूरा नही होने पर कुल अनुबंधित राशि 321.47 लाख रुपये में से केवल 16.37 प्रतिशत राशि ही ठेकेदार को भुगतान की गई है।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री वीके वेदिया ने बताया कि उक्त मार्ग के गुणवत्ता एवं अन्य मापदंडों का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी से कराया गया है। निरीक्षण जांच रिपोर्ट में सड़क की मोटाई सभी परतों में प्रावधान अनुसार सही पाया गया। उन्होंने बताया कि तेलाईधार-रायकेरा मार्ग निर्माण के लिए पत्थलगांव के ठेकेदार से अक्टूबर 2021 में अनुबंधित किया गया। उक्त ठेकेदार को ही मार्ग के पूरे लंबाई में 30 एमएम बीटी कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि मार्ग का कार्य अभी शेष है एवं कार्य की अनुबंधित लागत राशि 321.47 है जिसमे से अब तक 52.65 लाख ही व्यय किया गया है।राशि रुपये 268.82 लाख का भुगतान कार्य पूर्णता अनुसार किया जएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *