छत्तीसगढ़

जिला हॉस्पिटल में 1साल से निरतंर कोविड टीकाकरण,29 हजार से अधिक लोगों ने लगवाया टीका

बलौदाबाजार,16 जनवरी 2022/कोरोना की रोकथाम हेतु जिले में 16 जनवरी वर्ष 2021 से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई। इस हेतु जिलें में विभिन्न टीकाकरण केंद्र बनाए गए जिसमें से पहला टीकाकरण केंद्र जिला अस्पताल बलौदाबाजार में बनाये गए। इस टीकाकरण को आज एक वर्ष पूरा हुआ। टीकाकरण केंद्र ने निरतंर एक वर्ष तक अपनी सेवा क्षेत्र की जनता को दी है। यहां लगभग 29 हजार से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है। इस संबंध में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों की देख रेख में  टीकाकरण के अब तक 476 सत्र आयोजित की गयी है। जिसमें 29 हजार 757 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। जो किसी एक टीकाकरण केंद्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही यहां प्रत्येक मंगलवार को रूटीन टीकाकरण सत्र भी आयोजित होती है। यहां आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र में सिस्टर मीना दास,आरएचओ गणेश सेन, सहायक शिक्षक राजेन्द्र मानिकपुरी और आरक्षक पवन बंजारे सहित  अन्य स्टाफ विगत एक वर्ष से बिना किसी अवकाश के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं। एवं अपनी लगातार सेवाएं दे रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *