गौरेला पेंड्रा मरवाही, 18 जनवरी 2022/ जिले की नव नियुक्त कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सोमवार 17 जनवरी को शाम गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में पहुँच गई। उन्होंने 18 जनवरी को कलेक्ट्रेट में विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण किया।
अपर कलेक्टर श्री बी सी एक्का ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, डीएफओ श्री संजय त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, जिला पंचायत के परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे, जिला कोषालय अधिकारी श्री जितेंद्र श्रीवास सहित अनेक जिला धिकारियों ने उनका स्वागत किया।