मुंगेली 18 जनवरी 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जिले में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के भवनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि रोजगार के अवसरों से लेकर अच्छे नागरिकों के निर्माण में शाला भवनों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस हेतु जिले में एक भी शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला जर्जर और भवनविहीन नहीं होंगे। अतः उन्होने प्रत्येंक जर्जर और भवन विहीन शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के लिए नये भवन निर्माण करने की बात कहीं और जर्जर एवं भवन विहीन शालाआंे की सूची उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु 18 वर्ष व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों तथा 15 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों और बूस्टर डोज लगवाने वाले नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शत् प्रतिशत टीकाकरण वाले दो शासकीय और दो अशासकीय शालाओं को सम्मानित किया जाएगा। इन शालाओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बैठक में उन्होने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 हेतु जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिले में 04 लाख 10 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित है। इनमें से अब तक 02 लाख 80 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। उन्होने कहा कि धान खरीदी कार्य में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होने धान खरीदी का कार्य सुव्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने बारदानो की उपलब्धता और परिवहन व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने पशु पालक और मस्त्य पालक किसानों के लिए जारी किसान के्रडिट कार्ड के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने बैगा जनजाति किसानों के चिन्हाकन और उन्हे किसान के्रडिट कार्ड जारी करने के संबंध में की गई कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कृषि विभाग के उपसंचालक को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होेने कोविड अनुग्रह सहायता राशि, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, जाति प्रमाण पत्र, लोक सेवा गारंटी अधिनियम सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री तीर्थ राज अग्रवाल एवं श्रीमती नम्रता आनंद डोगरें, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन भगत, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
साहू समाज हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहा है: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
बलौदाबाजार में साहू समाज के भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा छात्रों की मांग पर मोहतरा हाईस्कूल के हायर सेकंडरी में उन्नयन की घोषणा मुख्यमंत्री बलौदा बाजार जिला साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में हुए शामिल रायपुर, 23 दिसंबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज […]
बूथ लेबल अधिकारी मतदान केंद्रों में घर-घर जाएंगे
दावा आपत्ति प्राप्त कर नाम जोड़ने, काटने और सुधारने का चलाएंगे अभियान कोरबा, मई 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा आयोजित वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में आयोग द्वारा द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण […]
जनदर्शन में कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताने दूर-दूर के गांव से पहुंच रहे ग्रामीण
जनदर्शन में आने वाले लोगों को कलेक्टर कभी फूल तो कभी उनके साथ आने वाले छोटे बच्चों को चॉकलेट देकर करते हैं प्रोत्साहितजनदर्शन में पामगढ़ के दिव्यांग तुलाराम और बजरंग कलेक्टर को आमंत्रित करने पहुंचेजनदर्शन में आज कुल 53 आवेदन हुए प्राप्त जांजगीर-चांपा, अक्टूबर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज अपने चेंबर […]