रायपुर 18 जनवरी 2022/ छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 14 (क) के तहत निर्वाचन में प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन संबंधी समस्त व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जाना है । नगर निगम बीरगांव के निर्वाचन में अभ्यर्थियों के व्यय लेखा दाखिल करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2022 है।
उल्लेखनीय है कि व्यय लेखा उसे निर्वाचन की तारीख से 30 दिन के अंदर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री यू एस अग्रवाल ने बताया कि समस्त अभ्यर्थियों से उक्त तिथि तक अपने व्यय लेखा दाखिल करने की अपेक्षा की गई है। यह भी लेख है कि निर्धारित अवधि में व्यय लेखा दाखिल करने में असफल रहने पर अभ्यर्थी को निर्वाचन लड़ने से निर्हरित घोषित किया जा सकता है।