छत्तीसगढ़

होम आइसोलेटेड मरीज और उनके प्राथमिक संपर्क में आए लोगों पर रखे कड़ी निगरानीकलेक्टर श्री नंदनवार ने कोविड वार रूम में अधिकारियों की बैठक ली

सुकमा 18 जनवरी 2022/ सुकमा जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के फैलाव को कम करने के लिए होम आइसोलेशन में  रह रहे मरीजों के साथ ही उनके प्राथमिक संपर्क में आए लोगों को निर्धारित दिवस तक घर में ही रहना अति आवश्यक है। समस्त नोडल अधिकारी और वार्ड प्रभारी की यह जिम्मेदारी है की कोई भी कोविड पॉजिटिव मरीज अथवा उनके प्राथमिक संपर्क में आए लोग घर से बाहर नहीं जाए, यह सुनिश्चित करें। इस दायित्व के निर्वहन में यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, कोई भी मरीज अथवा प्राथमिक संपर्क बाहर घूमता पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्ति के साथ साथ क्षेत्र के नोडल अधिकारी और वार्ड प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आज सुबह कोविड वार रूम में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री विनीत नदनवार ने यह बातें कही। उन्होंने कोविड ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारियों से दो टूक कहा है की जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को कम करने के लिए कड़ी निगरानी आवश्यक है। सभी अपने दायित्व का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करे, किसी भी प्रकार से कार्य में लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी।
विदित हो की जिले में कोविड संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री नंदनवार समय समय पर बैठक के माध्यम से जिले भर की स्थिति का आंकलन व्यक्तिगत रूप से करते हैं। इसके साथ ही अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देते है।
बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कोविड जांच अनिवार्य
जिले में बाहर से आने-जाने वालों के कोविड जांच हेतु बनाए गए चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की अनिवार्य रूप के कोविड जांच करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से साथ ही पुलिस और संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी चेक पोस्ट पर लगाई गई है। कलेक्टर श्री नंदनवार ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि कोविड के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने वार्ड प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों से स्वयं फोन के माध्यम से संपर्क कर स्थिति की जानकारी ली और कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चिकित्सकों की टीम को भी प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों और होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की नियमित रूप से ट्रेकिंग करने और स्वास्थ्यगत जानकारी लेने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *