छत्तीसगढ़

मेंटर एवं फंक्शनल एक्सपर्ट के चयन के लिए पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 21 जनवरी को

राजनांदगांव 18 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के एनआरईटीपी परियोजना के तहत विकासखण्ड राजनांदगांव, डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ में संचालित वन स्टॉप फैसिलिटी सेंटर (ओएसएफ) अंतर्गत उद्यमों को स्थापित करने में तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों में से पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी पश्चात सूची जारी किया गया है। जिसका अवलोकन कार्यालय जिला पंचायत राजनांदगांव एवं संबंधित जनपद पंचायत राजनांदगांव, डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ के सूचना पटल पर कर सकते हैं। मेंटर एवं फंक्शनल एक्सपर्ट के चयन हेतु पात्र अभ्यर्थियों के उद्यमिता विकास, टीम वर्क, समय प्रबंधन, बाजार मार्केटिंग की जानकारी एवं नेतृत्व क्षमता आदि के आंकलन करने के लिए कार्यालय, जिला पंचायत राजनांदगांव में 21 जनवरी 2022 को प्रात: 11 बजे से साक्षात्कार आयोजित किया गया है। जिसमें समस्त पात्र अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव से संबंधित समस्त सुसंगत दस्तावेज की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। साक्षात्कार प्रक्रिया में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों, मास्क, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी आदि का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *