दुर्ग 18 जनवरी 2022/दो दिन तक चलने वाले टीकाकरण महाभियान के पहले दिन आज बड़ी संख्या में लोगों ने टीका लगवाया। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारियां की थीं। सुबह से ही टीकाकरण दल अपने स्थल पर पहुँच गये थे और लोग बड़ी संख्या में टीका लगवाने आये। इसके लिए मुनादी आदि की व्यवस्था पूर्व में ही कर ली गई थी। आज ही पदभार ग्रहण करने पहुँचे संभागायुक्त श्री महादेव कांवड़े ने भी निरीक्षण किया। वे जेआरडी स्कूल टीकाकरण केंद्र पहुंचे तथा यहां टीकाकरण के लिए आये हितग्राहियों से चर्चा भी की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के दल से भी जानकारी ली। दल ने बताया कि टीकाकरण से संबंधित प्रशिक्षण हो चुका है और प्रोटोकाल के अनुरूप लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन ने भी ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने जेवरा और समोदा में टीकाकरण कार्यों का निरीक्षण किया। नगरीय निकायों के आयुक्तों ने भी टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया।